रायपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संयुक्त मंच ने किया अभिनंदन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर(दिलीप तोलानी)।शनिवार को स्मृति जुबिन ईरानी केन्द्रीय मंत्री.महिला एवं बाल विकास एवं वस्त्र विभाग छत्तीसगढ़ दौरे पर थी।प्रवास के दौरान रायपुर में संयुक्त मंच का 12 सदस्यी एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा श्रीमती ईरानी का स्वागत अभिनंदन किया गया। और छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ तथा देश के 25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ की ओर से चार सूत्रीय मांग पत्र सौपकर बिन्दुवार चर्चा की गई।संयुक्त मंच मंच के प्रतिनिमण्डल की ओर से 409 के उपप्रान्ताध्यक्ष एवं रायगढ़ जिलाध्यक्ष अनिता नायक ने सर्व प्रथम सभी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ की ओर से स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केन्द्र सरकार से संबंधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया।जिसमे मुख्य रूप से शासकीय कर्मचारी घोषित किये जाने । तब तक न्यूनतम मानदेय 21000/- स्वीकृत करने।सामाजिक सुरक्षा के रूप मे संघ के प्रस्तावानुसार मासिक पेशन. कार्यकर्त्ता को सेवा निवृत्ति पर 500000/- और सहायिका को 300000/- एक मुस्त राशि का भुगतान किये जाने।

समूह बीमा योजना लागू किये जाने और मोबाईल और नेट सुविधा उपलब्ध कराये जाने और जब तक मोबाईल नही तब तक मोबाईल पर काम नही लिये जाने की मांग पर विस्तार से चर्चा कि गई।संघ प्रतिनिधि मण्डल की सौजन्य और सौहाद्रपूर्ण भेट मे मंत्री स्मृति जुबनी ईरानी द्वारा इन सब मागो को गंभीरता से सुना गया और इस पर दिल्ली पहुच कर शीघ्र विचार करते हुये कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के पक्ष मे उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया ।

संघ प्रतिनिधि मण्डल को श्रीमती ईरानी द्वारा यदि और कोई समस्या हो तो दिल्ली भी आने का निमंत्रण दिया गया। उक्त सौजन्य भेंट और मांग पत्र सौपने मे हर्षिता पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला आयोग कि मुख्य भूमिका रही।उक्त अवसर पर दिब्या मिश्रा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन और भूपेंद्र सवन्नी भी उपस्थित रहे। और उनका भी सहयोग प्राप्त हुआ।

संयुक्त मंच के प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से अनिता नायक उपप्रान्ताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष 409 रायगढ़ ममता यादव प्रान्तीय सलाहकार दुर्ग चन्द्रशेखर पाण्डेय सम्भागीय संयोजक बिलासपुर हेमाभारती अध्यक्ष प्रगतिशिल अभनपुर आर.पी.शर्मा बिलासपुर. सुनीति साहू जिलाध्यक्ष रायपुर सीमा बाऊल संघर्षशील बस्तर विश्वजित अंगुरी जिलाध्यक्ष धमतरी सरिता साहू प्रान्तीय सचिव मुंगेली शकुन्तला देवांगन धरसीवां रानू सोनू ललिता यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close