सरसेनी में कोचियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई..2 आरोपी गिरफ्तार.. आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— मस्तूरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेनी डेम के पास मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की है। दो कोचियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 लीटर शराब भी बरामद किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                मुखबीर की सूचना पर मस्तूुरी पुलिस ने कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मस्तूरी पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के सरसेनी गांव स्थित डेम के पास छापामारी की गयी। पुलिस को देखते ही मोटर सायकल से दो लोग भागने लगे। इतने में टीम के जवानों ने दोनों की घेराबन्दी कर धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम भोला ऊर्फ लक्ष्मीकांत पिता लखनलाल बंजारे और कोमल निराला पिता ज्ञानचन्द निराला निवासी पिरैया बताया। 

                   पुलिस ने छानबीन के दौरान दोनों के पास से 20 लीटर से अधिक महुआ शराब को जब्त किया है। इसके अलावा मोटरसायल को भी कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

close