मवेशी तस्करों पर पुलिस कार्रवाई..तीन आरोपी गिरफ्तार..पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-तोरवा पुलिस ने अवैध रूप से मवेशी तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को परिवहन कर बुचड़खाना लेकर जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (ए) ,5(ए)10, और पशुर क्रूरता अधिनियम 11(घ) के तहत अपराध दर्ज किया है। पकड़ेगए तीनों आरोपी बहतराई के रहने वाले हैं।
पकड़े गए तीनों आरोपियों का नामथे आरोपी
1)  भागवत साहू पिता स्व संतु साहू उम्र 53 वर्ष
2) दुर्गेश पिता तिलकराम साहू उम्र 28 साल
3) जलेश्वर साहू पिता लतेलराम साहू 18 वर्ष 7 माह
         तोरवा थानेदार फैजूल शाह होदा ने बताया कि मुखबीर की सूचना और आलाधिकारियों के निर्देश पर मवेशियों का अवैध परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
             सीएसपी स्नेहिल साहू के निर्देश पर विशेष टीम ने तोरवा पुल के पास  एक डीजल आटो को रोककर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान आटो में तीन मवेशी को बरामद किया गया। तीनों जानवर को क्रूरता के साथ रस्सी में बांध गया था। उचित दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर तीनो आरोपीयो के विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
TAGGED:
close