अधेड़ की गला घोटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

कोण्डागांव। अधेड़ की गला घोटकर हत्या करन वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ेसोहंगा दांरदपारा में मृतक रविलाल मण्डावी पिता घासी राम मण्डावी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर गांव के नरसिंह कोर्राम के घर के आंगन के सामने छोडक़र भाग गये थे। जिसका प्रार्थी पवन कुमार मण्डावीदांदरपारा बड़ेसोहंगा द्वारा थाना आकर 10 सितंबर को दर्ज कराने पर थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 22 धारा 302, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी निमेतेश सिंह व थाना प्रभारी निरिक्षक संजय सिंदे के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल जाकर अपने टीम के साथ शव का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों की खोजबीन की। चंद घण्टों में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली।पुलिस ने बताया कि रविलाल मण्डावी पिता घासीराम मण्डावी (50 वर्ष) की गला घोटकर हत्या की गई। फरार आरोपी सदननाथ कोर्राम उम्र 45 वर्ष, कुंजलाल कोर्राम उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी बड़ेसाहेंगा को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डगांव के समक्ष पेश कर दोनों आरोपियों को केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया।