Bilaspur NewsChhattisgarh
अपराधी से साठगांठ आरक्षक पर भारी..पुलिस कप्तान ने किया सेवा से बर्खास्त…विभागीय व्यवस्था जांच में पाया गया दोषी
एनडीपीएस के अपराधी से आरक्षक की सांठगांठ उजागर
बिलासपुर—पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अपराध और अपराधियों से रिश्ता रखने और विभागीय प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार विभागीय जांच में पाया गया कि आरक्षक बी.अनिल राव का एनडीपीएस एक्ट के अपराधी से गहरी सांठगांठ है। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षक ने अपराधी मुकेश साहू का ना केवल आन्तरिक रूप से सहयोग किया है। बल्कि विभागीय प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया है।
पुलिस बल के सदस्यों की आपराधिक संलिप्तता को लेकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने फिर एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक 1482 बी. अनिल राव थाना तखतपुर में पदस्थापना के दौरान सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस 20 (बी) के अपराधी से लगातार सम्पर्क बनाकर रखा। इस दौरान आरक्षक ने आरोपी मुकेश साहू को बचाने का प्रयास किया। साथ ही विभागीय प्रक्रिया को प्रभावित करने का भी काम किया। आरक्षक ने विभागीय कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन भी नहीं किया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया। जांच में पाया गया कि आरोपी और आरक्षक में साठगांठ है। अपराधी को बचाने के लिए आरक्षक प्रभाव का उपयोग किया। साथ ही जांच कार्रवाई को प्रभावित किया। जांच में दोषी पाये जाने के बाद रजनेश सिंह ने आरक्षक बी.अनिल राव को विभिन्न नियमों और अधिनियमों के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now