पुलिस कप्तान ने दी बिन्दुवार जानकारी ..कैसे बनाएं आदर्श थाना..अधिकारियों को होरा की सलाह..बने प्रोफेसनल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—— पुलिस कप्तान के निर्देश पर बिलासागुड़ी में आदर्श थाना की संकल्पना को केन्द्र में रखकर एक पुलिस स्टाफ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी निमेष बरैया ने जरूरी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सभी विवेचक और थाना के प्रभारी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  बिलासागुड़ी में पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस स्टाफ के लिए आदर्श थाना की संकल्पना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी थाना के प्रभारी समेत विवेचक विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौराना एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप, और सीएसपी निमेष बरैया ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।ॉ

      प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने संबोधित किया। एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आदर्श थाना को लेकर बिन्दुवार बातों को साझा किया। साथ ही फरियादियों के साथ किए जाने वाले बेहतर व्यवहार के बारे में बताया। इसके अलावा थाना के बाह्य और आंतरिक रखरखाव, रिकार्ड्स को चुस्त दुरूस्त रखने की जानकारी दी। लोगो के बीच पुलिस की आदर्श छबि बनाने के टिप्स दिए।

        कार्यक्रम में आमंत्रित एक्सपर्ट सीजे होरा ने प्रेरक बातों को उदाहरण के माध्यम से पेश किया। होरा ने पुलिस कप्तान की मौजूदगी में थानो को आचार विचार और कानूनी तरीके से बेहतर बनाने के सुझाव दिए। होरा ने कहा कि काम काज के दौरान पुलिस जवान और अधिकारी धैर्य को हमेशा साथ रखें। क्षमता के साथ अप्रोच बनाकर चलें। होरा ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि पुलिस को प्रोफेसनल अप्रोच रखना होगा। साथ ही दक्षता के साथ जनता विनम्रता भी रखना होगा।

            इस दौरान होरा ने उदाहरण के साथ बताया कि हमें पीड़ित की पीड़ा को कम करने के लिए किस तरह से व्यवहार करना चाहिए। थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। परिवेश तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से कार्यशाला का पुलिस प्रशासन को लाभ मिलेगा।  पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि भविष्य मेँ भी इस तरह के कार्यशाला का आयोजन पुलिस के लिए बहुत जरूरी है।

TAGGED:
close