गले से मंगलसूत्र झटकने वाली महिलाओं का गिरोह पुलिस गिरफ़्त में, कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी

Chief Editor
4 Min Read

बिलासपुर । पिछले दिनों हनुमान जयंती के दौरान शहर में भीड़-भाड़ के बीच मंगलसूत्र- लॉकेट झटकने वाला एक गिरोह सक्रिय था । जिसमें सामिल महिलाओं ने वारदात को अँज़ाम दिया । कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के इस गिरोह का पर्दाफ़ाश करने में कामयब़ी हासिल की है और सात महिलाओं को गिरफ़्तार कर ज़ेल भैज़ दिया है। उनके पास से दो मंगल सूत्र भी बरामद कर लिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हाल ही में हनुमान जन्मोत्सव के दिन दो महिला प्रार्थीयों श्रीमती ज्योति देवांगन एवं मंजू सिंह ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अप्रैल को शाम 7 बजे वे जूना बिलासपुर के हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा दर्शन के लिए गई थी। वहां इस दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ के बीच उनके गले से मंगलसूत्र एवं लॉकेट किसी अज्ञात व्यक्ति ने झटक कर पार कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को देते हुए आवश्यक निर्देश प्राप्त करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
इसी दौरान विवेचना में अपने सूचना तंत्र से कुछ महिलाओं द्वारा मंगलसूत्र एवं लॉकेट बेचने हेतु ग्राहक तलाश करने की पुख्ता जानकारी मिलने पर, उनकी तलाश प्रारंभ की एवं इसमें शीघ्र ही सफलता प्राप्त करते हुए गिरोह की कुल 7 महिला सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उन महिलाओं द्वारा प्रारंभिक आनाकानी के बाद अपराध करना स्वीकार कर लिया, तथा इनसे चोरी किए गए मंगलसूत्र एवं लॉकेट अनुमानित कीमत 40,000 रुपए की बरामदगी भी की गई। गिरफ्तार महिला सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं।

पहले मामले में लता धमड़े पति सिकंदर धमडे उम्र 35 साल दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी कोरबा, सोना धमदे पति किशन उमर 24 वर्ष, रत्ना धमदे पति नरेंद्र उम्र 35 वर्ष
, सुनीता देडहे पति गोपी उम्र 35 वर्ष, सकरेली भाटा ,बंजारी मंदिर बाराद्वार, जिला जांजगीर -चांपा की गिरफ़्तारी की गई है। ज़बकि दूसरे मामले में हिना डेढ़े पति करण उम्र 30 वर्ष ,दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा, रीना देढ़े पति कपूर उम्र 40 वर्ष, साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी जिला कोरबा , अनार धमधे पति सीताराम उम्र 45 वर्ष, साकिन दादर खुर्द जानकी मंदिर के पास मानिकपुर चौकी, जिला कोरबा की गिरफ़तारीू की गई है। इस प्रकार गिरोह की कुल 7 महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा वहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।

इस सफल कार्यवाही में कोतवाली थाने से थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के अतिरिक्त उप निरीक्षक रविंद्र यादव , सुरेन्द्र तिवारी, भानु पात्रे, प्रधान आरक्षक संतोष केरकेट्टा,निर्मल सिंह, आरक्षक गोकुल जांगड़े ,अजय शर्मा प्रेम सूर्यवंशी ,रंजीत खांडे ,कमलेश सूर्यवंशी इंद्रजीत पटेल, धरम,सुभाष मरावी ,महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, सुनीता ,गीता दास सोनजीरा,आशा नेताम सूरज डेहरिया का विशेष योगदान रहा।

close