Police ने पकड़ी 60 लाख की अवैध शराब, टैंकर से तस्करी कर ले जा रहे थे गुजरात

Shri Mi
1 Min Read

राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने पेट्रोल के टैंकर से विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के 610 कार्टून बरामद किए। साथ ही बाड़मेर के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पंजाब के लुधियाना से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। आरोपियों से उनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आईजी रेंज के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है।

राजगढ़ थाने के एसआई देवी सहाय ने बताया कि सूचना के आधार पर गुजरात नंबर के भारत पेट्रोलियम लिखे एक टैंकर को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान टैंकर से पंजाब में बनी अवैध अंग्रेजी शराब के 610 कार्टून बरामद किए गए। पुलिस ने टैंकर में सवार स्कर बाबूलाल जाट पुत्र तिलोकाराम (27) और रेवंत कुमार जाट पुत्र बाबूलाल (26) निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने टैंकर समेत शराब को भी जब्त किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close