दो देशी कट्टा के साथ 7 शातिर गिरफ्तार…लाखों रूपए बरामद, सीसीटीवी के सहारे गिरेबान तक पहुंची पुलिस

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

IMG-20171009-WA0019बिलासपुर– सिविल लाइन पुलिस ने शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में सूने मकान को निशाने बनाने वाले चोरी के सात आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों को सीसीटीवी देखने के बाद पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दर्जनों मकानों को निशाना बनाया है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से सोने चांदी के रकम समेत लाखों रूपए नगदी मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के निर्देश पर सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्धिकी समेत आईएएस शलभ सिन्हा,एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर की टीम ने थानों में चोरी की शिकायतों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच भारतीय नगर सलूजा विहार निवासी जसबीर खनूजा पिता सुन्दर सिंह खनुजा ने सिविल लाइन पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। खनुजा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने ग्रिल उखाड़कर नगदी समेत सोने चांदी के सामान को पार किया है। खनुजा ने बताया कि आरोपियों ने बैंक आफ इंडिया के कार्ड से 23 हजार रूपए भी निकाले हैं।

                  सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्धिकी की टीम ने तत्काल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी। बैंक प्रबंधन ने बताया कि 23 हजार रूपए सत्यम चौक एसबीआई एटीएम से निकाला गया है। पुलिस ने एटीएम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में सीडी डीलक्स सवार दो लोग एटीेएम से रूपया निकालते पाए गए। इसके अलावा दोनों ने कुछ देर बाद निकाले गए रकम को दूसरे खाते में डाला ।

                                थाना प्रभारी नसर सिद्धिकी ने बताया कि स्टाफ के सहयोग से पतासाजी कर संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान लालू ऊर्फ गोलू ऊर्फ सूर्या यादव ने बताया कि अपने साथी कुमान सिंह,मनोज निषाद और केशर वर्मा के यहां आया। तीनों साथी मगरपारा स्थित एक मकान में किराए से रहते थे। हम लोगों ने सिविल लाइन और सकरी चौकी क्षेत्र में सूने मकान की रेकी की। इसके बाद इलाहाबाद शिवकुटी निवासी अतुल केशरवानी और विशाल सोनी को बुलाकर रेकी किए गए मकानों का ताला तोड़ा। सोने चांदी के जेवर समेत नगर और लैपटाप की चोरी की। जेवर IMG-20171009-WA0018को इलाहाबाद निवासी अतुल वर्मा को बेचकर रकम को आपस में बांट लिया।

                                 पकड़े गए आरोपियों के पास से दो नग देशी कट्टा और चोरी की मोटर सायकल सीडी डिलक्स को बरामद किया गया है। आरोपियों ने कबूला है कि अब तक 12 से अधिक मकानों को निशाना बना चुके हैं। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

              लालू ऊर्फ सूर्या यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 साल, कुमान सिंह चौहान ऊर्फ राजा पिता रामानन्द उम्र 21 साल, मनोज सिंह पिता रोहन निषाद उम्र 22 साल केशर वर्मा ऊर्फ आदित्य पिता आदिक वर्मा 21 साल चारों  कामता थाना नवागढ़ बेमेतरा का रहने वाले है। तीन अन्य आरोपी अतुल केशरवानी पिता राम लखन केशरवानी उम्र 26 साल, विशाल सोनी पिता रामचन्द्र सोनी उम्र 19 साल और चोरी का माल खरीदने वाला अतुल वर्मा पिता रामगोपाल वर्मा उम्र 22 साल  गोविन्दपुर थाना शिवकुटी इलाहाबाद के के रहने वाले हैं।

                     सिद्दिकी ने बताया कि सभी आरोपियों के पास से कुल मिलाकर करीब पांच लाख रूपए नगद मिले हैं. इसके अलावा लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवर को जब्त किया गया है। दो  मोटरसायकल, दो नग देशी कट्टा और दो लैपटाप के साथ एक नग कीमती हाथ खड़ी भी आरोपियों के पास से पुलिस को मिली है।

close