पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर बताया..वायरल पत्र फर्जी..रायपुर एसएसपी करेंगे मामले की जांच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—– पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र जारी कर बताया है कि सोशल मीडिया में इन दिनों एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर पुलिस भर्ती प्रक्रिया की  तारीख में संसोशधन किया है।अब भर्ती परीक्षा 15 मई को होगी। 
 
              अब वायरल जाली पत्र के खण्डन में पुलिस मुख्यालय ने अलग से एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा पत्र पूरी तरह फेक है। जबकि पुलिस मुख्यालय से इस तरह का कोई पत्र जारी ही नहीं किया है। इसलिए वायरल हो रहे पत्र पर विश्वास नहीं किया जाए।
 
           मुख्यालय ने कमोबेश सभी पुलिस कप्तानों को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि वायरल पत्र में जांच की जरूरत है। पता लगाया जाएगा कि पत्र किसने और किन उद्देश्यों को साधने के लिए वायरल किया है। चयन प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित करने की बात लिखी गयी है। यह जानते हुए भी वायरल पत्र में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है।
 
     पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि वायरल पत्र के खिलाफ आदेश जारी कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर को जांज का आदेश निर्देश दिया है। स्पष्ट किया गया है कि फ़र्ज़ी पत्र की जांच कर जारी करने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया जाए।

TAGGED: , , ,
close