25 से अधिक दुकानों पर पुलिस का धावा…बताया आपरेशन निजात का मतलब..एक स्टोर से बोनीफिक्स का जखीरा जब्त

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
 
बिलासपुर—- आपरेशन निजात के तहत सरकन्डा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन दर्जन से अधिक पेटियों में 700 नग से अधिक बोनीफिक्स बरामद किया है। सरकन्डा क्षेत्र स्थित तुषार स्टोर में रेड कार्रवाई में पुलिस बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस दौरान आटो पार्टस समेत आसपास के पंचर बनाने वाले दुकानों में भी धावा बोला है। मंगला चौक निवासी आशीष कुमार के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

सरकन्डा थाना पुलिस ने अभियान चलाकर क्षेत्रांतर्गत संचालित पंचर दुकान और कार वाश संचालकों के ठिकानों पर धावा बोला है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सभी लोगों को विशेषकर बोनफिक्स पेस्ट की अवैध बिक्री नही किए जाने की बात कही है।  पुलिस टीम ने  थाना क्षेत्र के करीब 25 ऑटो पार्ट्स और पंचर दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान गुप्ता डेयरी के पास अशोक नगर सरकण्डा में तुषार स्टोर में में 35 डिब्बों में 700 नग बॉनफिक्स पेस्ट बरामद किया। आशीष कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
सीयू में प्रशिक्षण का समापन
READ