
21 नवम्बर को देर शाम गम गलत करने दो लोग मोटरसायकल से बिलासपुर से हांपा स्थित शराब दुकान गए। शराब खरीदने के बाद दोनों को रास्ते में तीन लड़कों ने रोककर लूटपाट की। तीनों ने दोनों मोटरसायकल सवार से साढ़े पांच हजार रूपए और मोबाइल की लूट की। दोनो मोटरसायकल सवार सकरी पुलिस चौकी पहुंच लूटपाट की लिखित शिकायत की।
सकरी पुलिस को दोनों ने बताया कि मजदूरी का काम करते हैं। शराब खरीदने आए थे। इसी दौरान तीन लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस तीनों लुटेरों की तलाश शुरू की। आज तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए तीनों आरोपी सकरी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों के नाम क्रमुशःदीपक दास मानिकपुरी,जितेन्द्र मरावी और शुभम यादव है।
तीनों के खिलाफ पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
Join WhatsApp Group Join Now