CM हाउस का घेराव करने निकले विद्युत संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने रोका

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. मामले में अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे निराश होकर आक्रोशित होकर कर्मचारी CM हाउस घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही रास्ते में ही रोक लिया है. बीच में ही रास्ते में रोकने के बाद CM के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया.छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री उमेश पटेल ने बताया कि पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. मांग पूरी न होने से निराश होकर हम लोग CM हाउस घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने बीच में ही रास्ता रोक लिया. जिसके बाद CM के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने अपनी मांगों को बताते हुए कहा कि पावर कंपनी में कार्यरत सभी विद्युत संविदा कर्मचारियों को लाइन परिचारक के रिक्त पदों पर नियमित किया जाए और हमारी दूसरी मांग यह है कि पावर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान मृतक संविदा कर्मचारियों के परिजनों में से किसी एक को अनुकंपा नियुक्ति के साथ उचित मुआवज़ा दिया जाए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close