पुलिस की बड़ी कार्रवाई…47 लीटर से अधिक शराब बरामद…अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—रतनपुर और कोटा पुलिस ने अलग अलग समय पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। कोटा पुलिस ने खरगहनी में आरोपी के ठिकाने पर धावा बोलकर करीब 20 लीटर शराब बरामद किया है। साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा है। इसी तरह रतनपुर पुलिस ने लखराम में धावा बोलकर आरोपी के ठिकाने से करीब 27 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है।
20 लीटर अवैध शराब बरामद
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते कोटा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 20 लीटर शराब भी बरामद किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार को खरगहनी में जनसुनवाई के दौरान मुखबिर ने बताया कि खरगहनी निवासी नरोत्तम साहू अपने घर में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखा है।
सूचना के साथ ही पुलिस टीम ने नरोत्तम साहू के घर पर धावा बोला। मकान तलाशी के दौरान बाथरूम में करीब 20 लीटर शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विधिवत‌् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक अरोपी के साथ 27 लीटर शराब बरामद किया है। लखराम निवासी आरोपी दुर्गा प्रसाद केवट के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने लखराम स्थित दुर्गा प्रसाद केवंट के ठिकाने पर धावा बोला। इसके बाद पहले थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार मरकाम को दुर्गा प्रसाद के पास शराब लेने भेजा। मौके पाते ही पुलिस टीम ने रेड कार्रवाई कर 27 लीटर जब्त किया है। दुर्गा प्रसाद के खिलाफ  आबकारी की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
close