एसपी ने काटा मादक द्रव्य केन्द्र का फीता..कहा पब्लिक का जीते भरोसा..अपराधियों पर रखें नज़र

बिलासपुर— पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने आज दोपहर को मादक द्रव्य संग्रहण केन्द्र का लोकार्पण किया।पुलिस कप्तान ने कहा कि मादक द्रव्य केन्द्र के खुलने से कार्रवाई के दौरान पुलिस को आसानी होगी। पुलिस कार्रवाई के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एकत्रित मादक पदार्थों का एक जगह संग्रहण होगा। जिससे पुलिस को कानूनी प्रक्रिया के दौरान होने वाली देरी से छुटकारा भी मिलेगा। इस मौके पर मयंक श्रीवास्तव ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को रचनात्मक और सकारात्मक कार्य करने का संदेश भी दिया।

Join WhatsApp Group Join Now

                    पुलिस लाइन क्षेत्र में पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने आज सादे समारोह में फीता काटकर मादक द्रव्य संग्रहण केन्द्र का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस के आलाधिकारी एडिश्नल एसपी अर्चना झा,नीरज चन्द्राकर,डीएसपी एन.के.चौबे समेत अन्य थाना प्रभारी और कर्मचारी मौजूद थे। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मयंक श्रीवास्तव केन्द्र के महत्व पर जानकारी दी। केन्द्र खुलने से होने वाली तमाम कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में भी विस्तार बताया।

                  पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर मादक द्रव्य केन्द्र खोला गया है। पुलिस प्रशासन को इस प्रकार के केन्द्र की बहुत जरूरत भी थी। केन्द्र के खुलने से बहुत सारी प्रक्रियाओं की जटिलता खत्म होगी। पुलिस को मादक द्रव्यों के परिवन और संग्रहण की जटिलताओं से भी छुटकारा मिलेगा। IMG-20171102-WA0028

                                  मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर जिला दूर क्षेत्र तक फैला है। दूर दूर थाना होने के कारण पुलिस कार्रवाई में पकड़ गए नशे की वस्तुओं को एक जगह एकत्रित कर रखना मुश्किल था। कोर्ट के सामने पेश करने से पहले इन सामाग्रियों को एक जगह एकत्रित करना पड़ता था। इसके बाद इनको सुरक्षित स्थान में रखना काफी चुनौती का काम था। अब इन तमाम परेशानियों से पुलिस को छुटकारा मिल गया है। सामान्य कार्रवाई के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में बरामद शराब, गांजा,हशिश,अफीम,हेरोइन,डोडा समेत नशे की सभी वस्तुओं को मादक द्रव्य संग्रहण में रखा जाएगा। कोर्ट के निर्देश पर इन वस्तुओं को समय पर पेश करना आसान होगा। अलग से कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें नष्ट करने में भी आसानी होगी।

                       उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को सकारात्मक और रचनात्मक प्रक्रिया के तहत काम करना है। पब्लिक और पुलिस के बीच मित्रवत सम्बध बनाकर रखना है। पुलिस का काम लोगों को जागरूक भी करना है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहनी चाहिए।

बिलासपुर—मोबाइल वाली खबर…

बिलासपुर— कोनी में एक व्यक्ति लोखंडी रेलवे क्रांसिग कूदकर आत्महत्या तीन टुकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close