नयी दिल्ली-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना अभी भी बनी हुई है इसलिए स्कूलों को फिर से खोलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।श्री केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा , “ विश्व में कई हिस्सों में तीसरी लहर के मामले सामने आये हैं। हम बच्चों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते। अभी हमारी पहली प्राथमिकता सभी वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन के डोज दिलाना है।”दिल्ली के सभी स्कूल मार्च-2020 से बंद थे , हालांकि कोरोना की पहली लहर के थमने के बाद शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने और व्यावहारिक कार्यों के मद्देनजर उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिये गये , लेकिन दूसरी लहर के बाद स्कूलों को पुन: बंद कर दिया गया। बहरहाल स्कूल वर्चुअल माध्यम से संचालित हो रहे हैं और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं।
फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल,कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना अभी भी

Join WhatsApp Group Join Now