सीपत भाजयुमो का सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान,नवाडीह चौक पर पोस्टर दिखाकर किया प्रदर्शन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)। भाजपा युवा मोर्चा सीपत मंडल के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र के वादे पूरा नहीं करने को लेकर पोस्टर अभियान चला रहे है। इसमें बेरोजगारी भत्ता के वादे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ युवा मोर्चा की टीम ने नवाडीह चौक पर पोस्टर का विमोचन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं मस्तूरी विधानसभा प्रभारी दीपक शर्मा, जिला महामंत्री तिलक देवांगन व जिला परीक्षण प्रभारी हरिकेश गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भत्ता देने तथा रोजगार देने की बात को प्रमुखता से शामिल किया था। लेकिन सत्ता में आते ही अपने वादे को भूल गए। सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक,महामंत्री अभिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ न्याय करने में असफल साबित हो रही है। उसे जनहित के रास्ते को अपना कर चलने के लिए हम लोकतांत्रिक पद्धति से बाध्य कर देंगे। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तुषार चंद्राकर,महामंत्री ललित यादव एवं पुष्पेंद्र मानिकपुरी ने बताया कि भूपेश सरकार के विरुद्ध चुनावी घोषणा पत्र में वर्णित घोषणाओ को पूरा करने और छ ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर 24 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश व्यापी “चलबो रायपुर मांगबो रोजगार” विषय को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम है इसी तारतम्य में मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत सीपत मंडल में पोस्टरवार कार्यक्रम अभियान चलाकर गांव गांव में पोस्टर चिपकाने की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर सीपत मंडल प्रभारी यदुराम साहू , जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य मनहरण लाल यादव, मदन पाटनवार ,बलराम पाटनवार,बांके बिहारी गुप्ता,राजेश्वर कौशिक ,कृष्णा यादव,दिनेश विजय, सुरेश साहू ,भगत राम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

close