इंडिया वाल
प्री-वार्षिक परीक्षा 14 जनवरी से दो पालियों में
Pre-annual examination in two shifts from January 14

Pre-annual examination in two shifts from January 14-मोहला-स्वर्गीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला में अध्ययनरत बीए, बीएससी व बी कॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी नियमित छात्र-छात्राओं का प्री-वार्षिक परीक्षा 14 जनवरी 2023 से दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में कक्षा बीएससी व बी.कॉम की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में कक्षा बीए की परीक्षा दोपहर 12.30 से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित होगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीके जोशी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किये है। विद्यार्थी समय-सारणी का अवलोकन महाविद्यालय के वेबसाईट व सूचना पटल में कर सकते है।