तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती-शैक्षणिक योग्यता अनुभव व बोनस अंक के आधार पर वरीयता सूची तैयार

Shri Mi
4 Min Read

सूरजपुर/संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 का संशोधन नियम में दिये गये प्रावधानानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के अधिसूचना में दिये गये निर्देशानुसार सरगुजा संभाग के तृतीय श्रेणी के पदों एवं जिला सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर जशपुर, बलरामपुर में जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को बैकलॉग सहित सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से 29 मार्च 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा (अम्बिकापुर) के वेबसाइट में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु इस कार्यालय द्वारा 23 मार्च 2022 को विज्ञापन जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त विज्ञापन में यह उल्लेखित है कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता सूची बनाई जायेगी एवं तृतीय श्रेणी के पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। विज्ञापित पद संख्या के विरूद्ध पांच गुना से कम आवेदन प्राप्त होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर में दिये गये निर्देशानुसार संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने के पश्चात् तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11.06.2020) के नियम-8 के उप नियम-5 में प्रावधानित शैक्षणिक योग्यता अनुभव के अंक जोड़ कर मेरिट लिस्ट के आधार पर निर्धारित आरक्षण रोस्टर अनुसार चयन हेतु सहमति प्रदान की गई है।

अतः स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदनकर्ता सभी अभ्यर्थियों एवं जन सामान्य की सूचना हेतु विज्ञप्ति जारी की जाती है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उपरोक्त पत्र के आधार पर विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा (अम्बिकापुर) के माध्यम से तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को बैकलॉग सहित सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन नहीं किया जावेगा। तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11.06.2020) के नियम-6 के उप नियम-5 में प्रावधानित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं बोनस अंक (शैक्षणिक योग्यता हेतु 85 अंक, अनुभव हेतु अधिकतम 15 अंक एवं कोरोना वैश्विक महामारी का 10 बोनस अंक कुल 110 अंक) के आधार पर अभ्यर्थी के चयन हेतु वरीयता सूची तैयार की जावेगी।

किसी भी शासकीय, अर्ध शासकीयध्निगम, मण्डल, दैनिक वेतन तदर्थ नियुक्ति पर कार्यरत् को अनुभव का अंक दिया जावेगा। शर्त यह है कि आवेदक द्वारा जिस पद पर आवेदन किया है उसी पद का कार्यानुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। एक वर्ष के अनुभव के लिए 3 अंक प्रदान किये जाएंगे, जिसके लिए न्यूनतम 9 माह की सेवा अवधि होना चाहिए। 5 वर्ष या इससे अधिक अवधि हेतु अधिकतम 15 अंक निर्धारित किया जाता है। 6 माह की सेवा अवधि पर 1.5 अंक दिया जाएगा। नियोक्ता जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे। अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति आदेश की प्रति सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना आवश्यक है। निजी संस्था द्वारा प्रदत्त अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close