सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राचार्य पद पर डेपुटेशन की तैयारी शुरू,इस तारीख़ तक दिए जा सकते हैं आवेदन

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। प्रदेश में सरकार की ओर से खोले गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राचार्य पद पर प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन ) की जाएगी। इसके लिए शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राचार्य पद पर डेपुटेशन के लिए 31 मार्च को शाम 5 बजे तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले ऐसे कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे, जो सातवें वेतनमान के तहत मैट्रिक्स लेवल 12 के अंतर्गत काम कर रहे हैं। प्राचार्य पद के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन के लिए कुछ योग्यताएं भी तय की गई है। जिसके तहत आवेदक को अंग्रेजी भाषा लिखने पढ़ने और बोलने की योग्यता हो। आवेदक किसी भी विषय में स्नातकोत्तर उपाधिधारी हो। आवेदक को कम से कम 3 साल प्रशासनिक कार्य का अनुभव हो। आवेदक को हायर सेकेंडरी / हायर इंस्टिट्यूट में टीचिंग का कम से कम 5 साल का अनुभव हो। जिस विभाग में आवेदक कार्य कर रहा हो, वहां का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी पेश करना पड़ेगा। विज्ञापन के मुताबिक आवेदक अपने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 31 मार्च से तक जमा कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close