खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तैयारियां शुरू,जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण और निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। प्रदेश के खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 में उपचुनाव की घोषणा के पश्चात, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत, सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिलाधीश तारण प्रकाश सिन्हा एवं जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पोलिंग बूथों का जायजा लिया गया। इस हेतु चुनाव ड्यूटी करने में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक बैठक जिला पंचायत भवन खैरागढ़ में ली गई। चुनाव की तैयारी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पश्चात जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया, और कतिपय त्रुटियों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी कोई कमी न रहे, निर्वाचन आयोग के सभी आदेशों को कड़ाई से पालन कराने एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने हेतु समझाईश दी गई।

जानकारी विदित हो कि खैरागढ़ विधानसभा का यह उपचुनाव खैरागढ़ के पूर्व विधायक देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन के पश्चात रिक्त हुई विधानसभा की पूर्ति के लिए कराया जाना है। जो आगामी 12 अप्रैल को संपन्न होने हैं एवं 16 अप्रैल को मतगणना पश्चात विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close