चारो तरफ से बना दबाव..बैण्ड हुआ रेल प्रशासन ..विधायक ने कहा..जनता को आंशिक नहीं.पूरी राहत की जरूरत..बनाया जाएगा सामुहिक दबाव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 बन्द यात्री गाड़ियों को पटरी पर दौरड़ने की हरी झण्डी दिखा दिया है।जानकारी देते चलें कि रेल प्रशासन ने एक आदेश जारी कर 23 ट्रेन के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया था। मामले में जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। मुख्यमंत्री ने भी रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा।इसी क्रम में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी जोन प्रबंधक से मिलकर गाड़ियों के परिचालन को लेकर दबाव बनाया। अन्त में रेल प्रशासन को 6 महत्वपूर्ण गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाना ही पड़ा।
 
          रेल मंत्रालय के आदेश पर एसईसीआर ने अचानक 22 ट्रेनों के परिचालन पर 23 अप्रैल से ब्रेक लगा दिया। रेलवे के फैसले से आम लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री को रेल मंत्रालय को पत्र लिखना पड़ा। साथ ही बिलासपुर प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने डीआरएम को तलब कर रोकी गयी गाड़ियों को जल्द से जल्द शुरू किए का दबाव बनाया। इस दौरान कांग्रेस नेता विजय पाण्डेय और विजय केशरवानी समेत अटल श्रीवास्तव ने जोन और मण्डल प्रशासन पर रद्द सभी ट्रेनों को शुरू किए जाने को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
 
            इसी क्रम में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने साथियों के साथ जोन प्रबंधक से मुलाकात कर यात्रियों की परेशानियों को सामने रखा। बताया कि शादी, तीर्थ यात्रा, परीक्षा और अन्य जरूरतों को दरकिनार करते हुए रेल फरमान जारी किया है। नगर विधायक नेदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से कहा कि ट्रेनें रद्द होने से जनता पर परेशानियों का पहाड़ टूट गया है। 
 
             चारो तरफ से बढ़ते दबाव के मद्देनजर रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने शैलेष पाण्डेय को बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार यात्री ट्रेनों को बंद किया गया है।  20 ट्रेनें पहले से ही बंद है। वर्तमान में 22 ट्रेनों को बंद रखा गया है। ट्रेनों का परिचालन को लेकर लोगों की जरूरतो ंको ध्यान में रखकर वस्तुस्थिति को रेल मंत्रलय के सामने रखेंगे।
 
पहल का परिणाम        
 
                मामले में शैलेष पाण्डेय ने बताया कि लोगों के प्रयास और चारो तरफ से पड़ते दबाव के बाद रेल प्रशासन ने अप डाउन 6 यात्री गाड़ियों के ब्रेक को हटा दिया है।रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। बहाल ट्रेन अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।
 
          मामले को लेकर सार्वजनिक रूप से अधिकारियों से चर्चा करने का अवसर मिला। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनहित में 6 ट्रेन को हरी झण्डी दिखाया है। हम अन्य गाड़ियों के परिचालन को लेकर भी दबाव बनाएंगे। 
 
      फिलहाल  रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी किदिया है।
TAGGED:
close