Bilaspur NewsChhattisgarh

गरीबों के सपनों को प्रधानमंत्री ने किया साकार…बोले अरूण साव,..सबके सिर पर होगी छत…कलेक्टर ने बतायी सच्चाई..पढ़ें फिर क्या हुआ

कलेक्टर ने बताया...हमने 93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया

बिलासपुर—-उपमुख्यमंत्री अरूण साव गुरूवार को स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित आवास मेला कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने जिले के 36 हजार 663 आवासहीन ग्रामीण परिवारों को आवास का तोहफा दिया। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी भी भेंट किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के सपनों को साकार करने वाली योजना है। हर गरीब का सपना सरकार का सपना बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोगों के लिए आवास का सपना पूरा करने का काम कर रहे हैं। इस साल जिले में 33 हजार 19 हितग्राहियों को आवास योजना के तहत 132 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है।
अरूण साव ने अपने संबोधन में राज्य सरकार ने 18 लाख आवासहीन परिवारों को छत का तोहफा दिया है।  कार्यक्रम में विशेष रूप से तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, रामदेव कुमावत, राजेश सिंह, कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
90 दिन मनरेगा से रोजगार
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। गांव, गरीब, किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 दिसम्बर को शपथ लेने के दूसरे दिन 14 दिसम्बर को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के कार्यो पर मुहर लगाया। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को 12 लाख किसानों के खातों में 3 हजार 716 करोड़ रूपए बोनस की राशि अंतरित की। अरूम साव ने कहा कि पिछले 5 सालों मे प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी काम नही किया गया। लेकिन हमारी सरकार ने यह काम फिर से शुरू किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व मेें सरकार गांव, गरीब, किसान की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है। आवास योजना में हितग्राहियों को 90 दिन का मनरेगा से रोजगार भी मिलता है।
जिन्दगी का मकसद पूरा
कार्यक्रम को तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने भी संबोधित किया। उ्होने कहा कि 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उन्होंने लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। हर व्यक्ति का अपना घर अपना होता है।  जब किसी को पक्का घर मिलता है तो उसकी जिंदगी का एक मकसद पूरा होता है। प्रधानमंत्री पूरे देशवासियों के सपनों को साकार कर रहे हैं। उन्होंने 18 लाख आवास देने की गारंटी दी और मोदी ने गारंटी को पूरा किया है। इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। सीईओ ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने बताया कि 2024-25 में जिले में 50 हजार 619 आवास स्वीकृति का लक्ष्य है। 36 हजार 643 आवास स्वीकृत किये गये हैं। 33 हजार 19 स्वीकृत आवासों के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। पूर्व में स्वीकृत आवासों में 93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
अतिथियों ने दिया विशेष तोहफा
आवास का स्वीकृति पत्र और चाबी मिलने ही हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे,। हितग्राहियों ने मंच से अपनी खुशियां तो जाहिर किया। आवासहीन महमंद निवासी वेदलाल बघेल, कोटा ब्लॉक के ग्राम करका निवासी प्रमिला बैगा अपनी  ने अपनी परेशानियों को सबके सामने रखा। साथ ही आवास मिलने केी खुशी को जाहिर किया।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close