सकरी तहसील में समस्या निवारण शिविर संपन्न…नामांतरण, जाति व निवास प्रमाण पत्र,आदि के 290 से अधिक प्रकरणों का निपटारा

बिलासपुर। 10 फरवरी राजस्व विभाग में लगातार संपन्न हो रहे समस्या निवारण शिविरों की कड़ी में, सकरी तहसील के अंतर्गत कल दिनांक 9 फरवरी को समस्या निवारण शिविर लगाया गया था l जिसके संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेंद्र भारत में बताया इस शिविर में आज नामांतरण बंटवारा के 23 ऋण पुस्तिका के 7 जाति एवं आमदनी निवास प्रमाण पत्र के 200 से अधिक, तथा अभिलेख दुरुस्ती के 13 एवं डिजिटल साइन के 57 प्रकरणों सहित लगभग 290 से अधिक प्रकरणों का निपटारा किया गया।
इस शिविर के संपन्न होने से सकरी तहसील के निकटवर्ती ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है एक ही जगह एक साथ विभिन्न समस्याओं के निराकरण से उनको आने जाने मैं होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल गया तथा उनका कार्य संपन्न हो गया। तहसीलदार ने बताया समय-समय पर आम जनों की सुविधा के लिए ऐसे शिविर अनवरत लगाए जाते रहेंगे।