CG- शिक्षक पदोन्नति में आ रही इन इन समस्याओं को लेकर फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
4 Min Read

राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू व जिला सचिव रामलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव मिला और पदोन्नति में आ रही कई प्रकार की विसंगतियों को अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपकर चर्चा की गई और उम्मीद जताई कि समस्या का समाधान और निदान होगा प्रेस नोट के माध्यम से ज्ञापन साझा करते हुए शंकर साहू ने बताया कि सात प्रमुख विषयो को केंद्रित करते हुए ज्ञापन दिया गया जिसका सरोकार आम सहायक शिक्षको की सेवा अवधि से है जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता । कुछ प्रमुख बिंदु इस प्रकार है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
  1. संविलियन के पूर्व स्थानान्तरण (1 जुलाई 2018) से आए शिक्षकों की वरिष्ठता पदोन्नति हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना किया जाए। (संविलियन निर्देश 11 के अनुसार)
  2. लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ आदेश क्रमांक/स्था./03/टी. संवर्ग/93/2021-22/431 अटल नगर , दिनांक 19.01. 2022 के अनुसार वरिष्ठता के निर्धारण में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार पदोन्नति वरिष्ठता सूची जारी किया जाए।
  3. पदोन्नति की प्रक्रिया को काउंसलिंग के माध्यम से किया जावे।
  4. ऐसी व्यवस्था की जावे कि वरिष्ठता सूची, काउंसलिंग प्रक्रिया, पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण हो।
  5. ऐसी शैक्षणिक योग्यता एवं व्यवसायिक योग्यता जो विभाग में अनुमति हेतु आवेदन के पश्चात भी सेवा पुस्तिका में संधारित नहीं है, ऐसे लंबित प्रकरणों को तत्काल निवारण कर वरिष्ठता सूची जारी की जाए।
  6. जिला स्तर से सभी विषय की पदोन्नति हेतु विषय वार व रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराई जावे।
  7. पदोन्नति हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया में संबंधित शिक्षकों को उनके रिक्त संस्था या उसी संकुल में विकासखंड के आधार पर प्राथमिकता दिया जावे।

जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के दौरान बताया गया कि पदोन्नति की प्रक्रिया के लिए (1 जुलाई 2018) में जो संविलियन आदेश जारी किया गया है, उसी आदेशानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके अलावा

शंकर साहू का कहना है कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल को जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त करते हुए बताया कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है, संविलियन आदेश के तहत ही पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण किया जावेगा, जितने भी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में त्रुटि है, वे सभी शिक्षक अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

संगठन की ओर से सभी शिक्षको बताया गया कि पदोन्नति में हुई त्रुटि सुधार के लिए आवेदन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास जमा करके आवेदन की पावती जरूर ली जाए। इस दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शंकर साहू, जिला सचिव राम लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव रोशन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव रमेश साहू, जिला महामंत्री उत्तम कुमार ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला संगठन मंत्री खीर सिंग पाथरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्वेता श्रीवास्तव, सरिता पिस्दा, श्रीमती अगसिया भुआर्य, श्रीमती खेमिन ठाकुर, जागेश्वर साहू,जागेश्वर साहू, गौकरण सिन्हा, हेमराज चोरिया, सोने श्री पाटिल, केवल वर्मा, राजेश देशलहरे, दुकालू राम साहू, दूज राम साहू, कुंज बिहारी देवांगन, भगुवा राम वर्मा,गिरीश बंसोड़, मनोज कुमार मंडावी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close