प्राध्यापकों को गिरफ्तार करने डीपी कालेज पहुंची पुलिस..महिला समेत गवाहों का बयान दर्ज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

cfa_index_1_jpgcity kotwaliबिलासपुर— सिटी कोतवाली पुलिस आज डीपी विप्र महाविद्यालय में दो प्राध्यापकों को गिरफ्तार करने पहुंची। लेकिन पुलिस की भनक लगने से पहले ही दोनो प्राध्यापक गायब हो चुके थे। फिलहाल सिटी कोतवाली समेत जिले की पुलिस दोनों प्राध्यापकों की गहन तलाश में जुट गयी है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों प्राध्यापकों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।मालूम हो कि डीपी विप्र महाविद्यालय के दो प्राध्यापकों के खिलाफ महिला प्राध्यापक ने सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की थी। जानकारी के अनुसार डीपी विप्र महिला प्राध्यापक ने सैनिक कल्याण बोर्ड के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय को बताया कि दोनों प्राध्यपक दो साल से शारीरिक संबध बनाने का दबाव बना रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

//

शिकायत में महिला ने बताया कि वह विधवा है। कालेज के दो प्राध्यापक सुबीर सेन और दुर्गाचरण साल 2015 से शारीरिक संबध बनाने का दबाव डाल रहे थे। दोनों प्राध्यापक इन दो सालों में शारीरिक संबध बनाने के लिए प्रताडित और धमकी भी देते हैं। जिसके कारण जीना मुश्किल हो गया है। शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से बिलासपुर पुलिस को दोनों प्राध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।सिटी कोतवाली पुलिस ने आज पीड़ित महिला प्राध्यापक के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने डीपी कालेज में धावा बोला। दोनों आरोपी प्राध्यापक नदारद मिले।

आरोपियों के घर पर भी छापा

          थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने पुलिस डीपी कालेज गयी। पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि दोनों आरोपी पिछले तीन दिन से फरार हैं। मामले में कालेज के ही तीन लोगों का बयान दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का भी बयान लिया गया। प्रबंधन ने बताया कि प्रोफेसर सुबीर सेन और प्रोफेसर दुर्गाचरण चन्द्राकर तीन दिन से कहां हैं इसकी जानकारी नहीं है। दोनों ने ना तो छुट्टी के लिए आवेदन दिया है और ना ही गायब होने से पहले किसी प्रकार की मौखिक जानकारी ही दी है।

                    थाना प्रभारी आर.के.शर्मा के अनुसार दोनों आरोपियों के घरों और अन्य संभावित ठिकानों पर भी धावा बोला गया। लेकिन दोनों पुलिस के हाथ नहीं आए। आस पास के लोगों से पूछताछ की गयी है। फिलहाल दोनों भगोड़े प्राध्यापकों के पल पल की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। शर्मा ने बताया कि बयान दर्ज के आधार पर दोनों प्राध्यापक के खिलाफ 354,354(1)(क) और 34 का मामला दर्ज किया है।

//

Share This Article
close