अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने,बेरियर पर लगेगी कर्मचारियों की ड्यूटी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड गाड़ियों पर नियंत्रण और निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, बगीचा एसडीएम रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उन्नेजा खातुन अंसारी, जशपुर एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, पत्थलगांव एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, कुनकुरी एसडीएम रवि राही, फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी आर.एस.परिहार,  परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों में ओवरलोड गाड़ियों के चलने से सड़क जर्जर हो रहा है। ऐसे वाहन पर चालान काट कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोदाम बेरियर पर आने जाने वाले वाहनों की एन्ट्री करने और सीसटीव्ही कैमरा लगाने के लिए कहा है ताकि वाहनों की जानकारी मिलती रहे।

उन्होंने अन्य राज्य से आने वाले अवैध धान परिवहन पर रोक लागन के लिए बेरियर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है और अवैध धान की जानकारी मिलने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने परिवहन और माइनिंग विभाग को संयुक्त रूप से टीम गठित करके अवैध रेत उत्खन्न करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है तथा फाईन लगाकर चालान काटने के निर्देश दिए है। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड पर नियंत्रण रखने एवं लोगों को सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए मास्क लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही लागों को सर्तक रहने के लिए भी कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close