हमार छ्त्तीसगढ़
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी से वसूली पर रोक

बिलासपुर । सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी के वेतन से रिकवरी करने के मामले में हाईकोर्ट ने शासन के उस आदेश पर स्थगन प्रदान कर दियाहै। अभनपुर निवासी कृष्णालाल साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा में एन. एम.ए. के पद पर पदस्थ थे। गत 31 मई 2022 को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया गया।
लेकिन, इसके 6 माह बाद बीएमओ भाटापारा द्वारा उनके सेवानिवृत्ति देयक से वसूली आदेश जारी कर दिया गया। कृष्णालाल साहू ने इसके खिलाफ अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय व घनश्याम शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की।