क्लर्क से ठगी, शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे का दिया झांसा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगों ने क्लर्क से दो लाख अठ्ठासी हजार ठग लिए। वे चालीस हजार रुपए फिर मांगने लगे तब क्लर्क को ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोनी थाना क्षेत्र ग्राम बिरकोना निवासी अविनाश कुमार साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद शासकीय स्कूल में क्लर्क है। उसके मोबाइल पर 1 जून 2022 की शाम पांच बजे अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि शेयर मार्केट में ऑफलाइन ट्रेडिंग मार्केट के माध्यम से आप मोटा मुनाफा कमा सकते हो। कुछ महीने में ही कई लोगों ने लाखों रुपए कमाए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्यादा जानकारी के लिए ठग ने एक मोबाइल नंबर दिया। क्लर्क ने जब उस नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने उसे लंबा मुनाफा होने की बात कही। झांसे में आकर क्लर्क ने 8 जून से 15 अगस्त के बीच अलग-अलग किस्तों मे दो लाख अट्ठासी हजार रुपए ठग के बताएं नंबर पर गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। 17 अगस्त को क्लर्क के मोबाइल पर फिर फोन आया। इस बार ठगों ने उसे 39727 रूपए ट्रांसफर करने के लिए कहा लेकिन इस बार क्लर्क की दिमाग की घंटी बज गई। उसे समझ आ चुका था कि वह ठगी का शिकार हो रहा है। क्लर्क ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://m.youtube.com/watch?v=b1lCtFYDY3E
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close