Promotion-मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति,पदोन्नति संबंधी प्रकरणों के अध्ययन के लिए समिति का गठन

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के पदोन्नति संबंधी प्रकरणों का अध्ययन करने के लिए समिति का गठन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

समिति का गठन सेवानिवृत्त आईएएस श्री खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में किया जाएगा। समिति का सदस्य सचिव, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2) विभाग तथा समिति का प्रशासनिक विभाग कार्मिक विभाग होगा।

प्रस्ताव अनुसार कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न विभागों में कैडर्स की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें अनेक कारणों से नहीं हो पाने तथा पदोन्नति में आरक्षण संबंधी अधिसूचना का पालन सुनिश्चित करने के संबधं में मार्गदर्शन के लिए प्रकरणों का अध्ययन कर सिफारिश करने हेतु पृथक से समिति का गठन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट दिनांक 30.12.2022 को राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close