सरगुजा जिले में सहायक शिक्षक से प्राधान पाठक प्रथामिक शाला के पद पर पदोन्नति पदस्थापना,पहले दिन की काउंसलिंग पूरी

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति की जानी थी जिसका इंतजार सरगुजा जिले के सहायक शिक्षक लंबे समय से कर रहे थे जिसकी कॉउंसलिंग प्रक्रिया में जिला पंचायत सीईओ जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य व अधिकारीयो की उपस्थित में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रूप में सम्पन्न हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सरगुजा जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने बताया कि हम अपने साथियों के साथ इस सम्बंध में लगातार अधिकारियों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द पदोन्नति करने के सम्बंध में प्रयास कर रहे थे आज सबके प्रयास फलस्वरूप सरगुजा जिले में भी सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्रा शाला के पद पर कॉन्सलिंग के माध्यम से पदस्थापना की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई जो आज व कल 30 दिसम्बर को पूर्ण कर ली जाएगी।

साथ ही संदीप पाण्डेय ने जानकारी दी कि अधिकारियों का कहना है सभी पदोन्नत प्राधान पाठक को 31 दिसम्बर को कार्यभार ग्रहण करता दिया जायेगा.

इस सम्बंध में भी सहायक शिक्षक फेडेरेशन की टीम ने अधिकारियों से चर्चा की थी यदि 31 दिसम्बर तक कार्यभार ग्रहण नही हो पाता तो समस्त सहायक शिक्षको को एक वेतन विद्धि का नुकसान होता। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सहायक शिक्षको के हित मे कॉन्सलिंग प्रक्रिया प्राम्भर करयी गई व आज पहले दिन की कॉन्सलिंग पूरे पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई।

शिक्षक नेता अमित केरकेट्टा ने बताया कि सभी मांग कर रहे थे कि जल्द से जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हमे थोड़ा विलंब से मिला है फिर भी प्रक्रिया कॉन्सलिंग के माध्यम से हुई है इससे हमें संतोष है। हम उम्मीद करते है कि आदेश भी इसी 2022 में जारी हो जाएंगे। जिसकी वजह से हमे आर्थिक नुकसान नही उठाना पड़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close