प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता के पश्चात ही पदोन्नति-स्थानांतरित संगठन ने मुख्यमंत्री व पंचायतमंत्री को ट्वीट कर की ये मांग

Chief Editor
8 Min Read

रायपुर-स्थानांतरित संगठन ने प्रांतीय निर्णय अनुसार अक्टूबर क्रांति का आगाज किया है जिनकी शुरुआत दिनांक 02/10/20 से Tweeter से मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री को संगठन की प्रमुख मांग समस्त स्थानांतरित की स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित न हो,समस्त वर्ग के शिक्षक प /एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने म.प्र.में प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता /क्रमोन्नति देने जारी राजपत्र की तरह छ ग राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की गई

Join Our WhatsApp Group Join Now

छ ग में 1नवम्बर 2004 के बाद से विभिन्न विभागों के कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को NPS(नेशनल पेन्शन स्किम) में लिया गया है जो शेयर बाजार/म्युचुअल फंड के जोखिमों पर आधारित है।उक्त पेंशन योजना के घातक दुष्परिणाम सामने आने लगे है।62 सालों के सेवा काल के पश्चात कर्मचारियों को मात्र 1 से 3 हजार पेन्शन मिल पा रहा है।

जिससे कर्मचारी भयाक्रांत हैं।उनकी आर्थिक/सामाजिक सुरक्षा दांव पर है गत विधानसभा चुनाव के जन घोषणा पत्र में NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पर विचार करने की बात कही गई है। जिसे याद दिलाते छ ग में 2004 से पूर्व की तरह पुरानी पेंशन योजना बहाल करते हुए बुढ़ापे का सहारा प्रदान करनें की मांग की गई जिससे वृद्धावस्था में सम्मान और स्वाभिमान से जीवित रह सकें ट्वीट कर राज्य सरकार से मांग पूरा करने आग्रह किये हैं।वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय संचालक लालबहादुर साहू ,श्री भुवनेश्वर प्रताप व महिला प्रांतीय संचालक शशि सिंघ प्रांतीय संयुक्त सचिव श्रीमती सरोज यादव संयोजक वी.एन.मंगेशकर , प्रांतीय सचिव महादेव साहू ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष किशोर साहू प्रांतीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सोरी , लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने बताया कि अक्टूबर क्रांति के तहत राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारी को 27 जिले से ज्ञापन सौप माँग पत्र सौप कर ध्यान आकर्षित करेंगे लाँकडाउन के कारण यह कार्य पूरे अक्टूबर तक चलेगा व ट्वीट भी करते रहेंगे औरअपनी सुविधा अनुसार ज्ञापन सौंपेगे।

   जिन मांगो के लिए ज्ञापन सौंपेंगे वह मांग है

1. प्रमुखता से स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित न हो जब वरिष्ठता राज्य स्तर पर निर्धारण किया जा रहा हो समस्त वर्ग के शिक्षक प /एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने ।
2. लंबे समय से जो लगभग 22 वर्ष से पदोन्नति से वंचित है सहायक.शिक्षक /शिक्षक/व्याख्याता एल बी का क्रमोन्नत वेतनमांन का लाभ देने।
3.वर्ग-03 (सहायक शिक्षक प/एल बी)जो प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का नीव रखते है वेतन विसंगति को दूर कर जो जन घोषणा पत्र में शामिल है मांग पूरा कर सम्मान प्रदान करेंगे।
4.संविलियन से वंचित शिक्षा कर्मियों का शीघ्र आदेश जारी करने व संविलियन होने तक वेतन का समुचित प्रबंध हो व लंबित महंगाई भत्ता का शीघ्र भुगतान करने।
5.स्थानांतरण मामले में वर्ष 2008 में खुली स्थानांतरण नीति लागू की गई थी जिसे एक बार पुनः सभी पर लागू कर एल बी संवर्ग व सभी शिक्षाकर्मियों को स्थानांतरण का अवसर देने व स्थानांतरण से रिक्त व स्वीकृत पदों पर शीघ्र बेरोजगारों की भर्ती करने !
6.स्वयं के व्यय से प्रशिक्षण बी.एड ,डी. एड किये शिक्षको को 2 वेतन वृद्धि का लाभ देने राजपत्र पर सुधार करने ।
7. दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति करने के मामले जिसमे बी एड ,डी एड ,डी एल एड की अनिवार्यता को समाप्त करते हुवे परिवार के सदस्य को शासकीय पदों पर भर्ती करने ।
8. बुढ़ापे का सहारा सभी अधिकारी कर्मचारी क़े लिए वर्तमान में लागू वृत्तियोजना(NPS)की जगह पुराने वृत्तियोजना(OPS)को लागू की जावे ।
9. इसके साथ ही हाई स्कूल विषय सेटप में आंशिक संसोधन कर भौतिक और रसायन का भी पद सृजित कर नियुक्ति व पदोन्नति करने की मांग है क्योंकि हाई स्कूल विषय -विज्ञान व गणित(9वी 10वी) में क्रमशःसिर्फ बायो व सिर्फ गणित और हायर सेकेंडरी (11वी 12) बायो व गणित में भी सिर्फ बायो व सिर्फ गणित वालो को नियुक्ति , पदोन्नति का दोहरा लाभ शासन दे रही है जबकि भौतिक व रसायन वाले कई संस्थाओ में हाई स्कूल विषय (9वी 10वी) का अध्यापन कार्य कर रहे है जिस विषय विज्ञान व गणित में स्थानांतरण नियुक्ति ,पदोन्नति शासन द्वारा करते ही नही है जो संवैधानिक नियमो के विपरीत है।

दूसरा पहलू यह भी है कि हाई स्कूल विषय- विज्ञान(9वी 10 वी)में सिर्फ बायो वालो को नियुक्ति करते है जो गणित का पद रिक्त रहने या गणित वाले कि अनुपस्थिति में गणित अध्यापन करने की छमता ही नही रखते है जिससे छात्रों का अहित होता है । जबकि भौतिक /रसायन वाले में गणित और विज्ञान दोनो अध्यापन करने की छमता होती है उन्हें न तो विज्ञान में नियुक्ति करते है न गणित में इसलिये छात्र हित में सेटप मे आंशिक सुधार कर भौतिक और रसायन विषय वालो को भी हाई स्कूल में नियुक्ति व पदोन्नति के लिए शिक्षण संचालनालय व सभी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के लिए सीघ्र आदेश जारी करने की मांग है ।हाई स्कूल में भौतिक रसायन की नियुक्ति होने से 9 वी 10 वी से ही भौतिक रसायन का बेस मजबूत ,नजदिक के हाई स्कूल में नियुक्ति , अध्यापन लाभ 9वी 10 वी का सिर्फ2 ही कालखंड,संख्या बढ़ने से मैंचुअल स्थानांतरण जल्द मिलेंगे , भौतिक रसायन बेरोजगार को नियुक्ति का चांस मिलेगा इत्यादि कई समस्याएं स्वतः दूर होगी ।

इसके साथ ही सभी जिले के जिला व विकाशखण्ड मुख्यालय के कॉलेज में अनिवार्य रूप से भौतिक रसायन PG क्लास शुरू करने व प्राध्यापक नियुक्ति करने की मांग शामिल है इससे भौतिक रसायन PG व नेट सेट वालो को प्राध्यापक नियुक्ति का अधिक अवसर प्राप्त होगा व PG कोर्स करने से स्कूल में शिक्षक संसाधन आसानी से उपलब्ध होगा जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा ।

close