इधर बिलासपुर कलेक्टर ने आरआई को किया सस्पैंड,उधर राजस्व विभाग से प्रमोशन आर्डर जारी

Chief Editor
2 Min Read

COLLECTORATEबिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग ने प्रदेश के राजस्व निरीक्षकों ( आर आई ) को पदोन्नति देते हुए उन्हे नायब तहसीलदार बनाया है। इस तरह का आदेश जारी कर दिया गया है। लेकिन इसमें बिलासपुर जिले के एक आर आई का भी नाम है । जिसे जिला कलेक्टर ने दो दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया था।मिली जानकारी के मुताबिक राज्य शासन के राजस्व विभाग की ओर से 12 जनवरी की तारीख पर जारी प्रमोशन लिस्ट में राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार बनाए गए लोगों में पहला ही नाम बिलासपुर जिले के आऱआई खम्मन लाल सरवन का  है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्हे प्रमोशन के बाद जाँजगीर – चांपा जिले में पोस्टिंग दी गई है। लेकिन इसके ठीक पहले 10 जनवरी की तारीख पर जिला कलेक्टर ( भू-अभिलेख शाखा) की ओर से के.एल .. सरवन के निलंबन का आदेश जारी किया गया था। जारी आदेश में कहा गया है कि के.एळ. सरवान ने मोपका की एक जमीन के सीमांकन कार्य के लिए सूचना जारी होने के बाद भी सीमांकन का कार्य पूर्ण नहीं किया था। इस पर उन्हे पिछले 6 जनवरी को कारण बताओँ नोटिस जारी किया गया था। आरआई ने इसका जवाब भी दिया है। लेकिन उनकी ओर से दिया गया जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने के कारण उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर रहेगा।

close