Lifestyle

Protein Supplements: दाल को डेली डाइट में करें शामिल

Protein Supplements।शरीर को दमदार बनाए रखने के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी है। अगर आपकी बॉडी में प्रोटीन की कमी पैदा हो जाए, तो आपके शरीर में ऊर्जा कम होने लगेगी और आपको हर समय थकान महसूस होने लग जाएगी। इसके अलावा प्रोटीन की कमी आपके इम्यून सिस्टम को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।

Telegram Group Follow Now

Protein Supplements।अगर आपको भी यही लगता है कि सिर्फ अंडा, चिकन और मछली जैसे नॉन वेज फूड आइटम्स का सेवन करके ही आप प्रोटीन की कमी को पैदा होने से रोक सकते हैं तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए।

Protein Supplements।अगर आप रेगुलरली दाल का सेवन करना शुरू कर देंगे, तो आपके शरीर को अच्छी खासी प्रोटीन की मात्रा मिलने लगेगी। एक कप दाल से लगभग 18 ग्राम प्रोटीन की मात्रा मिल सकती है। दाल के अलावा बीन्स, राजमा और लोबिया में भी प्रोटीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

Protein Supplements।अगर आप अंडे को अपनी डाइट में शामिल नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं क्योंकि प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए इन चीजों को भी खाया जा सकता है।

Protein Supplements।जानते हैं कि काबुली चने में भी प्रोटीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है? 160 ग्राम पके हुए काबुली चने में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है। अगर आप चाहें तो क्विनोआ को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। एक कप क्विनोआ का मतलब लगभग 8 ग्राम प्रोटीन है।

Protein Supplements।बता दें कि 170 ग्राम ग्रीक योगर्ट में 15 ग्राम प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है। अगर आप रेगुलरली ग्रीक योगर्ट कंज्यूम करते हैं, तो आपकी बॉडी में प्रोटीन की कमी पैदा नहीं होगी। इसके अलावा अगर आप चाहें तो पनीर खाकर भी शरीर में पैदा हुई प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं। एक कप यानी 220 ग्राम पनीर में लगभग 28 ग्राम प्रोटीन होता है।

Sabudana Khichdi Recipe: सावन के पहले सोमवार पर बनाएं साबूदाना खिचड़ी

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close