एसआई भर्ती स्थगित, काले कपड़ों के साथ धरना दे रहे युवा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। सब इंस्पेक्टर परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर विरोध  तेज हो रहा है।  आवेदक युवाओं ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर मुहिम छेड़ रखी है। रविवार को आवेदक युवक-युवतियों ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इसमें सभी काले कपड़े पहनकर बुढ़ापारा धरना स्थल पर जुटे। इनका धरना शाम तक चला। इससे पहले इन्होंने  तीन नवंबर को छत्तीसगढ़ का काला दिवस घोषित किया था। धरने पर बैठे युवाओं के हाथों में पोस्टर थे। इसमें उन्होंने सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे। जीवन जीना अब निरर्थक लगने लगा है। आपका सत्ता में है यह धब्बा दिखने लगा है। परिवार के दबाव में शादी की और ससुराल आ गई। हाय छत्तीसगढ़ सरकार मेरी किस्मत ही फूट गई। पांच साल हो गए सबइस्पेक्टर का फार्म भराए, पांच सवाल गंवाए जिन्दगी के। उनका कहना है कि यह विरोध भर्ती परीक्षा के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इस ट्वीट को फालो करते हुए एक अभ्यर्थी अमित सोनी ने पोस्ट किया है कि चार साल से भर्ती नहीं हुई कौन समझेगा अपना हाल, जल्दी कर दे कका एग्जाम शेड्यूल जारी करके कमाल। एक अन्य आवेदक अभिषेक चौबे ने लिखा मैदान में उतर हम बताएंगे क्या होती है छात्र शक्ति। इन्होंने एक पोस्टर पर लोगो भी बनाया है। इसमें लिखा है कि इतना पढऩे के बाद भी हम बेरोजगार हैं । धन्यवाद सरकार,आपका क्या चमत्कार।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close