सरकार की वादा ख़िलाफी का विरोधः तपती धूम में सड़क पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाएं

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर सरकार के चुनावी जनघोषणा पत्र मे किये वायदे पूरा न किये जाने से तखतपुर परियोजना की 358 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकायें काफी आक्रोशित हैं ।इसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने रैली निकालकर प्रदर्सन किया । जिससे बुधवार को 179 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताले लटके रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार की वादा ख़िलाफी के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं ने एक बार फिर से तपती धूप मे सड़क पर उतरकर सरकार की वादाखिलाफी के लिये विरोध स्वरूप नारों के साथ रैली निकाली । साथ ही परियोजना अधिकारी तखतपुर सोनिया रिजवी महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव ,मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग और सचिव महिला बाल विकास के नाम अपना 6 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें प्रांतीय निर्देशानुसार जिला स्तरीय एक दिवसीय हड़ताल 6 जुलाई को करने की जानकारी भी दी गई है|
संयुक्त मंच के प्रदेश पदाधिकारी के आह्वान पर यह परियोजना स्तरीय हड़ताल पूरी तरह से सफल रही| सरकार के लिये यह चेतावनी दी गई कि मांगे न मानने पर हम आगे चरणबद्ध रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे और आने वाले चुनाव मे इसका पर्याप्त असर पड़ेगा |
संघ के जिला शाखा अध्यक्ष भारती मिश्रा के निर्देशानुसार तखतपुर परियोजना शाखा अध्यक्ष सुचिता शर्मा सचिव इंद्राणी साहू कोषाध्यक्ष सुनीता साहू,उपाध्यक्ष सोनिया बाला,सरस्वती गुप्ता ,श्यामली ठाकुर,सुनीता कश्यप,गनेशिया ,सावित्री,मंगेशलता,पत्रीका टंडन समेत पूरे परियोजना से सभी कार्यकर्ता सहायिका बहनें रैली में शालीनतापूर्वक सम्मिलित हुई| आज के हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने में परियोजना तखतपुर की सभी बहनों का साथ अच्छा रहा । यह जानकारी छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक409के परियोजना शाखा तखतपुर की मीडिया प्रभारी सीमा यादव ने दी ।

Share This Article
close