VIDEO-तखतपुर कोटा मार्ग को किसानों ने घेरा,वाहनों की लगी लंबी कतार,थानेदार ने बताया नियंत्रण में आंदोलन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच आज सकरी कोटा मोड़ पर धार्मिक दुबे की अगुवाई में किसानों ने चक्का जाम किया चक्का जाम की प्रक्रिया अभी जारी है। जिसके चलते तखतपुर और कोटा पूरी तरह से जाम हो गया है। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नजर आ रही है। कांग्रेस नेता धर्मेश दुबे ने बताया कि केंद्र की तानाशाही सरकार के चलते किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस पार्टी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन करने का फैसला किया।सकरी ब्लाक के सभी किसान इस समय सड़क पर केंद्र सरकार के तीनों काले कानून का विरोध कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी है। धर्मेश दुबे ने यह भी बताया कि किसानों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश है।

दिल्ली बॉर्डर पर करीब 200 किसान शहीद हो चुके हैं बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार अपनी तानाशाही से बाज नहीं आ रही है पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेश पार्टी ने विजय केशरवानी की अगुवाई में जिले में किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है 3:00 बजे जिला प्रशासन के नाम सकरी तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा

 तखतपुर कोटा मोड़ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ।आंदोलन के बीच सकरी थानेदार सागर पाठक ने बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार की तनाव की स्थिति नहीं है।व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है।आंदोलन कार्यों में इमरजेंसी सेवा को बहाल रखने में मदद किया है।उम्मीद है आंदोलन दो 1 घंटे में खत्म हो जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close