दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करें,BJP ने की मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री से यह मांग

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से मांग की है कि चुनाव पूर्व किये हुए वादे को पूरा करते हुए दिवंगत पंचायत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करे।भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की गत 21 जुलाई से कोरोना काल एवं बरसात के इस भीषण समय में दिवंगत शिक्षक परिवार की महिलाएं धरना स्थल पर धरना दे रही हैं लेकिन भूपेश सरकार की संवेदनहीनता के कारण इस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की संविलयन के पूर्व दिवंगत पंचायत शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति हेतु बी एड, डी एड एवं टीईटी की अनिवार्यता रखना दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों के साथ अन्याय एवं पक्षपातपूर्ण व्यवहार है।इस कोरोना काल में सभी आश्रितों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है उन्होंने कहा की बीएड ,डीएड एवं टीटी की अनिवार्यता नियुक्ति पश्चात भी एक अवधि के अंदर कराई जा सकती है।

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की है कि बी एड ,डीएड एवं टीईटी की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए सभी दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजनों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों के पद एवं प्रयोगशाला शिक्षक के पदों पर एवं पंचायत सचिव के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close