CG: DA की मांग..सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कहा- दीपावली के पहले मिले बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दे सरकार

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर-बढ़ती हुई महंगाई और शतक पार पेट्रोल व डीजल ने शासकीय कर्मचारियों का महीने का बजट बिगाड़ रखा है। केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर राहत देने के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है । छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कर्मचारी संगठनों की मांग पर परिस्थितियों को देखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन यह बढ़ा हुआ भत्ता कर्मचारियों को अभी मिलना शुरू नहीं हुआ है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि फेडरेशन छत्तीसगढ़ सरकार से यह मांग करता है कि केंद्र के बराबर लंबित 14% डीए तत्काल दिवाली के पूर्व प्रदान करें जिससे समस्त चार लाख छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को लाभ मिले अब तक कर्मचारियों को डी ए नही देना इस महंगाई में अन्याय है दीवाली पूर्व14℅ डी ए दिया जाना चाहिए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

READ MORE DA-दिवाली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से कर्मचारियों को मिलेगा 31 फीसदी महंगाई भत्ता

प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं शिव मिश्रा सुखनंदन यादव ,अजय गुप्ता , सी.डी. भट्, सिराज बक्स ,बलराम यादव, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, रवि प्रकाश, लोह सिंह, प्रेमलता शर्मा, विकास मानिकपुरी , हुलेश चन्द्राकर ,उमा पांडे, आदित्य गौरव साहू, छोटे लाल साहू, राजकुमार यादव, खिलेश्वरी शांडिल्य, शेषनाथ पांडे, मिलेश्वर देशमुख, बसंत कुमार यादव ,संजय प्रधान, मनोज अंबष्ट , शैलेश गुप्ता, बीपी मेश्राम, एलन साहू, राजू लाल टंडन ,यादवेंद्र गजेंद्र , दुर्गा वर्मा , राजकुमारी भगत , रीता भगत श, गायत्री साहू , शांति उके, जयंती उसेंडी , शकुंतला साहू, राजू यादव नोहर चंद्रा राजेश प्रधान, बनमोती भोई , तरुण वैष्णव , सुमन प्रधान ,जलज थवाईत आदि अन्य शिक्षक नेताओ के संयुक्त रूप से कहा गया कि पड़ोसी राज्यों द्वारा भी डीए प्रदान कर दिया गया है उसी तर्ज पर हमारे यहां भी 14% डीए दिया जाए ताकि समस्त कर्मचारियों एवं शिक्षक संवर्ग को दिवाली पूर्व महंगाई भत्ता का लाभ मिलना चाहिए। राज्य सरकार से हमारी मार्मिक तात्कालिक मांग है। जिसे अमल में लाने से दीपावली की खुशिया बढ़ सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close