PS शिक्षा गौरव द्विवेदी से मिला संघ प्रतिनिधि मंडल, संविलयन – समयमान – क्रमोन्नति – पदोन्नति सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्रालय में गौरव द्विवेदी,प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से 22 मई  को उनके कक्ष में मुलाकात कर मांगो के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर तथ्यात्मक पक्ष रखा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

संघ ने ज्ञापन में प्रमुख रूप से जो मांग की है उनमें 1 जुलाई 2019 को समस्त शिक्षक (पं/न नि) संवर्ग का हो पहले संविलियन व व्याख्याता, शिक्षक के पदों पर पदोन्नति उपरांत ही सीधी भर्ती करने का मांग किया गया।

10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके, एल बी संवर्ग के शिक्षको को पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने सम्बन्धी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र दिनांक 07 मार्च 2019 व 06 अप्रैल 2019 के आदेश को पंचायत विभाग व न नि विभाग द्वारा अब तक जारी नही करने की जानकारी देते हुए पं व ननि विभाग द्वारा क्रमोन्नति /समयमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर रिवाइस एल पी सी जारी करने हेतु दोनों विभाग में मांग किया गया।

पदोन्नति हेतु डीपीआई द्वारा प्राचार्य व व्याख्याता के लिए तैयार की जारी रही वरिष्ठता सूची की तरह ही वरिष्ठता सूची तैयार करने (प्रधान पाठक MS /PS व शिक्षक पद पर प्रमोशन के लिए) सभी सँयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने का मांग किया गया।

प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक पूर्व मा/प्राथ, शिक्षक के पद पर शीघ्र पदोन्नति की मांग किया गया।

एल बी संवर्ग के व्याख्याता का 360 रु. GIS कटौती करने व मेडिकल भत्ता प्रदान नही करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी करने का मांग किया गया।

स्वयं के ब्यय पर प्रशिक्षण के लिए 02 अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करने का मांग किया गया।पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए आबंटन जारी करने का मांग किया गया।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव,
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, प्रमुख सचिव,
स्कूल शिक्षा विभाग, विशेष सचिव,नगरीय प्रशासन विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय,/ पंचायत संचालक /
छत्तीसगढ़, को एल बी व पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के मांगो का कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, विनोद गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश महासचिव आयुष पिल्ले, प्रदेश संगठन सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, धमतरी जिलाध्यक्ष डॉ भूषण चंद्राकर, जांजगीर जिला सचिव बोधीराम साहू, बिलासपुर जिला कोषाध्यक्ष गंगेश्वर सिंह उइके,व रामविलास गजराज सामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close