PUBG Tournament-PUBG टूर्नामेंट खेलकर जीत सकते हैं 1 करोड़ का ईनाम,रजिस्ट्रेशन के आखिरी कुछ घंटे बाकी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।भारत समेत पूरे विश्व में स्कूली बच्चों से लेकर युवाओं तक अपना दीवाना बनाने वाला पबजी PUBG वीडियो गेम अब आपको करोड़पति भी बना सकता है. दरअसल 21 जनवरी से पबजी टूर्नामेंट शुरू हुआ है जिसके लिए आप 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो पबजी निर्माता टेनसेंट गेम्स के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट को स्पोंसर कर रही है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाले प्लेयर को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।PUBG के इस टूर्नामेंट के रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू हुए थे जो 23 जनवरी को बंद कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि पबजी का यह टूर्नामेंट दो से तीन महीनों तक चलेगा जिसमें चार अलग-अलग फेज होंगे. पहला रजिस्ट्रेशन फेज होगा और दूसरा क्वालिफायर्स फेज होगा.  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

क्वालिफायर्स फेज में 2 हजार लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसेक बाद तीसरा फेज ऑनलाइन फेसऑफ होगा. ऑनलाइन फेसऑफ में 20 टीमों का चयन किया जाएगा, ये सभी टीम टूर्नामेंट के ग्रांड फिनाले में पार्ट लेंगी.10 मार्च 2019 को ग्रांड फिनाले का आयोजन होगा. ओप्पो के ऑफिशियल फेसबुक और यूट्यूब चैनल से भी आप पबजी टूर्नामेंट को लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं.

इस टूर्नामेंट को जीतने वाले टीम के साथ-साथ फर्स्ट रनर अप और थर्ड रनरअप को भी इनाम मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी पबजी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें जीतने वाले को 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close