जिले के दूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए,ज्ञान यज्ञ परिवार करा रहा हवन का आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)बलरामपुर रामानुजगंज जिले में दूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए ज्ञान यग परिवार के द्वारा ग्राम पंचायतों में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत केरवाशिला में विश्व पर्यावरण दिवस के 1 दिन पूर्व शाम 7:00 बजे रात्रि 8:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासी सम्मिलित हुए और प्रज्वलित यज्ञ हवन में आहुति अर्पित कर यह कार्यक्रम को संपन्न किया गया। तत्पश्चात भजन मंडली के द्वारा भाव विभोर कर देने वाले भजन का वादन किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहां की बलरामपुर रामानुजगंज जिले का वातावरण पूरी तरह से दूषित हो गया है जिसे शुद्ध करने के लिए यज्ञ हवन जैसे पवित्र कार्यक्रम का आयोजन होना समाज हित के लिए सराहनीय कार्य है जिसे समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों के उत्तम विचार आने के बाद ज्ञानयज्ञ परिवार के लोगों ने उनकी भावनाओं को सराहते हुए आश्वस्त किया कि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा इसी तरह से चलता रहेगा। इस अवसर पर कन्हैया लाल अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता प्रमोद कुमार केशरी मोहन गुप्ता राजेश प्रजापति रमेश चौबे शुभेन्दु महापात्र अभ्युदय द्विवेदी सुनील विस्वास संजय अग्रवाल राजू गुप्ता बृजेश केशरी रवि रंजन पाल अभिषेक गुप्ता कनेक मंडल हरिपद पाल राधाकांत मंडल भोपाल गाईन परितोष अधिकारी जोगेश मंडल सुनील हलदार देवेन्द्र मंडल कार्तिक हालदार प्रदीप सरकार अभीनाश व्यपारी कन्हाई सिंह सिताराम सिंह कार्तिकेय सरकार खितिज विश्वास सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close