PWD अधिकारियों की करेंगे शिकायत ..कांग्रेस नेता ने कहा..कामकाज की होगी जांच..मेयर ने कलेक्टर को दी जानकारी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—पुराना पावर हाउस से लेकर लूथरा टिंबर के बीच पानी भराव की समस्या के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग के ईई आरके गंगेश्व एसडीओ संतोष कुमार सब इंजीनियर बिंद्रा मौके पर पहुंचे। नाली से घरों में पानी भरने की समस्या का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसेन ने पानी भराव को लेकर जमकर आक्रोष जाहिर किया। एमआईसी अजय यादव पार्षद रेणुका नागपुरे मोती गंगवानी और स्थानीय निवासियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर अपना गुस्सा  जाहिर किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         प्रदेश  कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण ने बताया कि एक दिन पहले जल भराव को लेकर अधिकारियों को फोन किया। लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फटकार के बाद अधिकारियों ने अपनी सफाई में बताया कि शहर से बाहर होने के कारण नहीं पहुंच पाए ।

       मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आम जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। ईई आरके गंगेश्वी ने एसडीओ संतोष कुमार को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट लिखित में पेश करें। एसडीओ लोक निमार्ण ने उपस्थित लोगों के साथ पूरी नाली का निरीक्षण किया। संतोष ने बताया कि रिपोर्ट तैयार ईई के सामने पेशओ कर देंगे।

           अभय नारायण राय ने  बताया कि ठेकेदार ने नाली का निर्माण गलत किया है। ड्राइंग डिजाइन में भारी खामियां हैं। ठेकेदार ने नाली निर्माण के समय दिशा निर्देशों का पालन न हीं किया। जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। ठेकेदार का बिल रोका जाना बहुत जरूरी है। निर्माण की पूरी जांच सक्षम अधिकारी से करवाया जाए।  साथ ही समस्या का तत्काल निराकरण भी किया।  जनप्रतिनिधियों ने मौके पर रेलवे के नाले से आ रहे पानी को लेकर भी चर्चा की। पार्षदों ने बताया कि रेलवे की तरफ से आ रहे पानी के चलते भराव हो रहा है । रेलवे का पानी तत्काल रोका जाना चाहिए।  व्यवस्था होने तक रेलवे के पानी को तालाब में इकट्ठा किया जा सकता है। 

              महापौर राम शरण यादव ने बताया कि बहुत जल्द जिलाधीश से बताएंगे कि तत्कालीन उत्पन्न समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाना जरूरी है।

                       महापौर राम शरण यादव ने बताया कि जल्द ही कलेक्टर से  मिलकर उत्पन्न समस्या से अवगत कराएंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की भी जानकारी देंगे। रेलवे के नाले से आने वाले पानी को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम लोक निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।

                   अभय ने बताया कि रविवार को सुबह महापौर ने जिलाधीश से मिलकर पूरी बातों को सामने रखे हैं। उन्होने बताया है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की व्यवहार ठीक नहीं है। इंजीनियर की सचिव से लिखित शिकायत करेंगे।

 
TAGGED:
close