मिडलाइन आकलन-दूसरी कक्षा के बंडल में निकला चौथी का प्रश्न पत्र

RPSC Exam, Rajasthan News, CG VYAPAM, CG Board Supplementary Exam, CUSAT CAT admit card, NEET UG 2023,Pre-annual examination in two shifts from January 14

बिलासपुर। मिडलाइन आकलन परीक्षा में कक्षा दूसरी के हिंदी विषय के पेपर के दिन प्रश्न पत्र का बंडल फाड़ा गया। उसमें से कक्षा चौथी के हिंदी विषय का प्रश्न पत्र निकला। जिसके चलते प्रधान पाठक को उस पेपर को लेकर संकुल केंद्र जाना पड़ा। जहां दूसरी कक्षा का पेपर दिया गया। इस वजह से 1 घंटे देरी से परीक्षा शुरू हो सका। कोविड-19 के कारण सरकारी स्कूलों में परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है इसलिए परीक्षा के स्थान पर आकलन हो रहा है। इसमें अर्धवार्षिक परीक्षा के स्थान पर मिडलाइन आकलन परीक्षा आयोजित की जा रही है।

Join WhatsApp Group Join Now

इस परीक्षा के लिए एससीईआरटी द्वारा राज्य स्तर पर टाइम टेबल जारी हुआ। जिसके आधार पर सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 29 दिसंबर से परीक्षा आयोजित हो रही है । इस परीक्षा में कई तरह की अव्यवस्था हो रही है पहले दिन शिक्षकों की कमी के कारण परीक्षा बाधित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...