कर्मचारियों के DA और HRA पर विधानसभा में उठा सवाल, CM भूपेश बघेल ने दिया यह जवाब

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।हां केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता वाई/जेड श्रेणी के नगरों/कस्बों में क्रमश 18 और 9% दिया जा रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य रजनीश कुमार सिंह ने जानना चाहा कि प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता और HRA भत्ता नहीं दिया जा रहा है ?यदि हां तो कितने प्रतिशत कम दिया जा रहा है और कब तक केंद्र के समान भत्ता दिया जावेगा?

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि हा, केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता वाई/ जेड श्रेणी के नगरों/कस्बों में क्रमशः 18 व 9% दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है महंगाई भत्ता केंद्र सरकार से 12% कम है और गृह भाड़ा भत्ता वाई/जेड श्रेणी के नगरों कस्बों में क्रमश 10 और 7% पूर्व वेतन संरचना छठवे वेतनमान में निर्धारित मूल वेतन के आधार पर दिया जा रहा है।राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ते/गृह भाड़ा भत्ता का पुनरीक्षण का निर्णय शासन के संसाधनों के परिप्रेक्ष्य में लिया जाता है। भविष्य में भी महंगाई भत्ता/HRA पुनरीक्षण के संबंध में राज्य शासन द्वारा यथा समय निर्णय लिया जावेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close