अजय चंद्राकर बोले-नक्सली घटना पर राहुल गांधी का बयान हमेशा की तरह बचकाना,अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा कर दिया

Shri Mi

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नक्सली आतंक के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई की ज़रूरत पर बल देकर इसे अंजाम तक पहुँचाने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वचनबद्धता का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह लाल आतंक के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे घायल जवानों का मनोबल बढ़ेगा। श्री चंद्राकर ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि नक्सलियों का उनकी मांद में घुसकर पूरी तरह ख़ात्मा करके छत्तीसगढ़ को एक शांत, सुरक्षित और नक्सल-मुक्त प्रदेश बनाया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेतृत्व नक्सलियों के उन्मूलन के नाम पर महज़ ज़ुबानी जमाख़र्च करते रहे हैं और यही कारण है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश लगातार नक्सलियों की ख़ूनी वारदातों से दहशतज़दा होता रहा है। भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस के नेता नक्सलियों के ख़िलाफ़ निर्णायक युद्ध की बातें कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले तक ज़िम्मेदार कांग्रेस नेता नक्सली आतंक को लेकर जवानों को प्रोटोकॉल के उल्लंघन का दोषी बताकर जवानों का मनोबल तोड़ने का काम करते रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन पर राहुल का बयान हमेशा की तरह बचकाना और निंदनीय है। राहुल ने बेहद नासमझी का परिचय देते हुए अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close