राहुल रेस्क्यू अपडेट-कुछ देर में रोबोट वाली टीम पहुंचेगी,ड्रिल से तैयार किया जा रहा रास्ता

Shri Mi
2 Min Read

सक्ति।सूखे बोरवेल में जमीन से 80 फीट नीचे 36 घंटों से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे पीड़ित के 11 वर्षीय बालक राहु साहू के लिए छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन 34 घंटे से लगातार चल रहा है।राहुल तक पहुंचने के लिए बोरवेल के समानांतर 40 से 50 फीट खुदाई हो चुकी है। इतवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है। छत्तीसगढ़ की हम खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

रोबोट वाली टीम कुछ देर में मौके पर पहुंच जाएगी।बता दे कि सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है।लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)।कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है।उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो।

इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close