लॉकडाउन में रायगढ़ पुलिस हेल्प डेस्क से जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन और राशन

Chief Editor
2 Min Read

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में प्रथम लॉकडाउन के दौरान भी सराहनीय कार्य किया गया था । एक बार पुनः दूसरे लॉकडाउन में उन्होंने असहाय जरूरतमंद गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कमर कस ली है ।रायगढ़ पुलिस के हेल्प डेस्क की ओर से पिछले दस दिनों में सात हज़ार आठ सौ से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले 15 मार्च से रायगढ़ पुलिस द्वारा जरूरतमंदों के लिए पुलिस हेल्प डेस्क का गठन किया गया है । इसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा जरूरतमंदों को फूड पैकेट ,ड्राई राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है । नगर के गणमान्य नागरिकों ,समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा प्रतिदिन पके हुए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। जिसे पुलिस कर्मियों के माध्यम से नियमित रूप से वितरण किया जा रहा है । इसके तहत असहाय, निशक्त ,भिक्षुक , मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को दोनों वक्त के भोजन की व्यवस्था पुलिस प्रभारियों द्वारा की जा रही है। उप निरीक्षक केके पटेल बारा ग्राम पंचायत लेंध्रा मैं कंटेनमेंट जोन होने के कारण सूखा अनाज फल सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता ना होने पर वहां फूड पैकेट राशन आदि का वितरण गांव के सरपंच के माध्यम से पुलिस मित्र एवं थाना कोशी स्टॉफ़ के द्वारा कराया गया । पुलिस हेल्प द्वारा इस सहायता हेतु एक नंबर भी जारी किया गया है । ज़िसका नंबर 94791 93208 है।

Share This Article
close