रायगढ़ को देश का पहला वैक्सीनेटेड जिला बनाने की तैयारी, समय पर वैक्सीन उपलब्ध हुआ तो पूरा होगा लक्ष्य

Chief Editor
1 Min Read

रायगढ़ । रायगढ़ जिले को देश का प्रथम वैक्सीनेटेड ज़िला बनाने की दिशा में लगातार काम ज़ारी है। अगर ज़रूरत के अनुसार वैक्सीन मिली तो ज़ल्दी यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। यह बात जिला कलेक्टर भीम सिंह ने सीजीवाल से कही ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह से बात हुई , उनके अनुसार रायगढ़ जिले में अभी तीन लाख वैक्सीन की आवश्यकता है । उनके अनुसार अगले 10 दिनों में रायगढ़ जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगना शेष है । प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 से बचाव के लिए यह प्राथमिकता उन्होंने तय की है । उन्होंने बताया अगर वैक्सीन की उपलब्धता सुचारू रूप से रही तो वह रायगढ़ जिले को देश के प्रथम वैक्सीनेटेड जिले के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं । इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे । उन्होंने बताया वर्तमान में एक ही दिन में 142000 लोगों को पूरे जिले में टीका लगवाया गया । जो एक बड़ी उपलब्धि है । प्रदेश में यह आंकड़ा सर्वप्रथम है ।

Share This Article
close