Raigarh-व्यावसायिक संस्थानों के आसपास के अवैध कब्जे को शीघ्र हटाए निगम

Raigarh, Instructions given for deduction and suspension of absent teacher,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raigarh/ कलेक्टर Taran Sinha ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के संवर्धन हेतु बैठक ली। जिसमें शहर के व्यापारी उपस्थित रहे। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा को व्यापार में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उद्योगों के संवर्धन हेतु बैठक में व्यापारियो ने बैंक ऋण, श्रम, पर्यावरण, हेल्थ सुरक्षा, डायवर्सन,नगर निगम जैसे शासकीय विभागों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया, जिसका निराकरण किया गया। मौके पर कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मूलभूत समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की। जिसका निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि व्यापारियों द्वारा शहर के विकास में कार्य किया जा रहा है अत: उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं रखी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम को निर्देशित किया कि दुकानों के आसपास के अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को व्यापार में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री नरेश शर्मा द्वारा व्यवसायिक संस्थानों के आसपास साफ.-सफाई को लेकर शिकायत की, कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम को नियमित साफ -सफाई हेतु निर्देशित किया। जिसके पश्चात व्यापारी संघ ने भी यूजर चार्ज देने के लिए सहमति जताई। श्री सिन्हा को संघ द्वारा बताया गया कि नक्शा से संबंधित समस्याएं हैं जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को निर्देशित किया कि व्यापारियो के मांग अनुसार नियत नक्शा उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनका कार्य आसानी से हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैंक ऋण से संबंधित समस्याओं के लिए लीड बैंक अधिकारी को भी निर्देशित किया कि संबंधित बैंक से समन्वय कर व्यापारियों के ऋण संबंधी समस्याओं का निराकरण करें।

अमित बोले-आदिवासियों की बदहाली देखने क्यों नहीं जाते साय
READ

स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 4 अप्रैल को तमनार में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 9399983879 जारी किया गया है। जिसमें लगभग 1000 से अधिक पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में व्यापारियों को अपने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों में रिक्त पदों पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने हेतु कहा। जिस पर व्यापारी संघ ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर सहमति जतायी।

जिले में अभियान के तहत किया जाएगा वृहद वृक्षारोपण
बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने व्यापारी संघ को बताया कि जल एवं वन बचाना अति महत्वपूर्ण है। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जल की समस्या देखने को मिल रही है, यही कारण है कि उद्योगों के माध्यम से जिले में जल संरक्षण की दिशा में तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिससे भू-जल स्तर में वृध्दि हो सके। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आगामी जून जुलाई माह में आमजनों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा नदी तट एवं खाली भूमि पर वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने व्यापारी संघ को इस कार्य में सहयोग का आग्रह किया।